कोरोना काल – कोरोना साल

पृथ्वी पर कोरोना का कहर

मैं आपको एक दिन की नही पुरे साल की याद दिलाना चाहती हूँ। साल २०२० कोई इस साल को कोरोना काल कहता है कोई कोरोना साल कहता है।

जी हाँ यह वो साल था जब एक ओर इंसान की इंसानियत का आगमन हुआ, एक इंसान के दिल में दूसरे गरीब इंसान के प्रति भावना उत्पन हुई और दूसरी ओर एक गर्भवती हथनी को पटाखे भरा फल खिलाकर इंसानियत का विनाश भी हुआ।

जी हाँ यह वही साल था जब इम्फान नाम का तूफान उडिसा को डूबोकर चला गया, टिड्डियों का जूंड कई गाँव में तबाही मचाकर चला गया।

टिड्डियों का हमला

लेकिन उन सारी नकारात्मक परिस्थितीयो में कई ऐसे नीडर यौध्धा आगे आए जीन्हें हम कोरोना वॉरियर कहते थे। जीन्होंने दिन रात एक करके उस अद्रश्य वायरस से लडाई करके आप सबको और मुझे बचाया था। उन सारे वॉरियर के वजह से हम सब आज उस निर्दय साल को याद करने के लिए जिंदा है। लेकिन उन कठोर समय में भी हम सबने घर पर रहकर नई नई कलाकृती की खोज कि। उस नकारात्मक परिस्थिती में सकारात्मक संधी धूंड कर देश को और दुनिया को बचा ही लीया।

सोर्स: सर्कल आँफ क्रिकेट

कितना अच्छा लगता है ना!!! यह सब याद करके कि लगातार ३ माह हम सब घर रहकर भी किसी जंग को जीत गए। हम सब उस साल को बस्स… याद रखना चाहेंगे क्योंकि किसीने अपनों को खोया तो किसीने खुद को पाया।

खैर जो भी हो लेकिन यह एक साल था जो गुज़र गया। इन्सान के मन में कुदरत को वश में करने का गुरुर था बस्स… वहि छिनकर चला गया।

दोस्तो, मैं स्वयं यह लेख साल २०२० में लिख रही हूँ। लेकिन मुझे भरोसा है यह बुरा वक्त यह बुरा कोरोना काल ज्यादा नही टिकेगा। यह बुरे साल में हमने कई बडी हस्तीयाँ खोई। यह साल को हम इसी लेख की तरह अपने बिती यादों में याद करने वाले है।

आपकी भी कोई यादें ताझा हुई हो तो कमेंट में जरुर बताए।

काजल चावडा द्वारा प्रकाशित

विद्यार्थी एवं लेखिका

7 विचार “कोरोना काल – कोरोना साल&rdquo पर;

  1. नए ब्लॉग के लिए शुभकामनाएं। मुझे भी २०२० हमेशा याद रहेगा क्योंकि इतने लंबे समय तक हमें किसीको घर में रहने की आदत नहीं थी। इस साल की यादें हम आने वाली पीढ़ी को जरूर बताएंगे

    Liked by 1 व्यक्ति

  2. Dear Kajal,
    You have thoroughly revealed n penned dwn all the situations which we hv gone through in these lockdwn period caused due to CoVid-19 pandemic n even facing still suffering which took Away many lives wide over across the WORLD. U did also mention abt the unhuman behavior towards animals which took away not only fetus inside a Womb of Mother elephant such a Cruiality towards Speechless animals also rewarded in returned to humans through a several incidents in which one of which is intrusion of bittles attacks on crops field n humans. So the Mother Nature have tought us that KARMA Alwys play it’s ROLE in every form.

    Liked by 1 व्यक्ति

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें